विविध

मच्छर सहित अन्य जन समस्याओं पर हुई चर्चा, गाड़ियों की गति पर नहीं लग रहा लगाम

      – डी के यादव

रफीगंज (औरंगाबाद)। शहर के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत क्रांतिनगर मोहल्ला में शुक्रवार को संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक मंजू चंद्रवंशी के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र कुमार यादव (शिक्षक) ने की। बैठक में गर्मी के मौसम आते ही बढ़ रहे मच्छरों का प्रकोप सहित अन्य मुहल्ला के जन समस्याओं पर विस्तार से लोगों ने बारी बारी से अपनी बात को रखा। जिसमें नगर पंचायत के नेताओं द्वारा अबतक पीसीसी ढलाई व नालियों का निर्माण न होने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। नगर पंचायत के द्वारा नगर पंचायत के सीमा तक प्रतिदिन मच्छरों के बढ़ रहे प्रकोप को लेकर वैन से धुआं वाली केमिकल का छिड़काव न होने को लेकर नियमित रूप से छिड़काव की मांग की गई। वहीं, लोगों के द्वारा कहा गया कि रफीगंज कासमा मुख्य पथ में लोगों की सघन आबादी है। यहां कई कोचिंग संस्थान भी चलते हैं जिसमें सैंकड़ों बच्चे पठन पाठन करने आते हैं लेकिन पचार प्लांट के क्रेशर से आने वाली ट्रक व हाइवा गाड़ियों की रफ़्तार बेलगाम होती है जिससे आने जाने वाले लोगों को खतरा का संभावना बना रहता है, साथ ही साथ रफ़्तार के कारण डस्ट आंख पर पड़ता है जिससे लोग असंतुलित होकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसे लेकर उसकी गति सीमा लिमिट कर चलने को कहा गया है और प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम को पानी का छिड़काव करने को कहा गया है। उदाहरण के तौर पर जिक्र करते हुए कहा गया कि बीते दिनों होलिका दहन से पूर्व पचार भट्ठा के समीप दो बड़ी वाहनों में टक्कर हो गई थी जिसका कारण बेलगाम स्पीड ही था। मौके पर शंकर विश्वकर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार चौधरी, सुशील कुमार सिंगल, सुधीर कुमार सौरभ, पवन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, कमलेश पाल, नंदू कुमार, बिट्टू कुमार, बली राम सिंह, मंजू सिंह चंद्रवंशी, अनिल पाल, डी के यादव, शशि रंजन कुमार, चिंटू गुप्ता, डब्लू सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

One Comment

  1. You really make it seem really easy together with your presentation however I in finding this topic
    to be really one thing that I believe I’d by no means understand.
    It seems too complex and extremely broad for me.
    I’m having a look ahead in your next put up, I will attempt to get
    the hold of it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer