
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जमीनी विवाद में मारपीट के एक आरोपी युवक को देव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के कटैया अंतर्गत डोमन बिगहा गांव निवासी संतोष कुमार है. जानकारी के अनुसार गत वर्ष जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटित हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया था. यह आरोपी तब से फरार चल रहा था. इसी क्रम में वह पकड़ा गया. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध उसके गांव के ही विनय राम ने जमीनी विवाद में मुकदमा दर्ज करवाया था तथा कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें यह लंबे समय से फरार चल रहा था जिसमें यह पकड़ा गया. इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।







