
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। मुफसिल थाना की पुलिस द्वारा दो लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की बहुआरा गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा हैं जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने संजय यादव के पास से दो लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उस वायक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ कर उसे जेल भेज दिया गया।






