
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। नगर थाना गेट के समीप एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को धर दबोचा है। वहीं वाहन तलाशी के क्रम में 1.2 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान माली थाना अंतर्गत बैरवा गांव निवासी बिक्रमा पासवान के रूप में की गई है। संदेह के आधार चालक के स्वास्थ जांच में डॉक्टरों द्वारा शराब पीने की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के ख़िलाफ़ फिलहाल मामला दर्ज़ कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।




