विविध

मकर संक्रांति के मौके पर लोगों ने चखा चूड़ा दही

   – डी के यादव

रफीगंज (गया) प्रखंड के अलावे ग्राम औरवां में विकास कुमार सिंह के आवास पर अभय कुमार (शिक्षक) के सौजन्य से मकर संक्रांति शुक्रवार को पूरे श्रद्धा के साथ मनाया गया जिसमें गोरडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया एस शहज़ादा शाही, फहत शाही, शक्ति महाकाल, मो सरफराज यूसुफ (शिक्षक), मो नईम (शिक्षक) , नरेश सिंह (अखिल हिन्द फॉरवर्ड ब्लॉक के सक्रिय कार्यकर्ता), मो. अज़ीम मिया, उमाशंकर यादव सहित अन्य लोग सुबह में घना कोहरा छाये रहने के बावजूद मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की आस्था कम नजर नहीं आयी। वहीं दिन भर मकर संक्रांति के सौगातों का आना-जाना लगा रहा। लोगों ने सर्वप्रथम अहले सुबह उठ कर अपने-अपने घरों व आसपास के विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर उन्हें तिल और गुड़ अर्पित किया। तत्पश्चात अपने परिजनों के कुशलता की कामना की। पूजा-अर्चना के पश्चात लोगों ने अपने परिवार के साथ चूड़ा, दही, तिलकुट, तिलकतरी, तिलवा, मूढ़ी व चूड़ा से बना लाई एवं सब्जी का स्वाद जम कर चखा। कई लोगों ने तो मकर संक्रांति के अवसर पर अपने मित्रों व सगे-संबंधियों को निमंत्रण देकर भोजन भी करवाया। इस दौरान बच्चों ने पतंग उड़ा कर और कबड्डी खेल कर मकर संक्रांति का लुफ्त उठाया। मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों द्वारा ब्राह्मणों को चूड़ा, तिलकुट आदि दान-स्वरुप दिया गया। मकर संक्रांति को लेकर सड़कों पर इक्के -दुक्के लोग ही नजर आये और विभिन्न बसों व ट्रेनों में अपने परिजनों के लिए संदेश लेकर जाने वालों की काफी भीड़ देखी गयी। मौके पर लोगों ने एक -दूसरे को बधाई दिया तथा दही-चूड़ा व तिलकुट का आनंद लिया। पंडित नौलेश मिश्रा ने बताया कि इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति के दिन अन्न-वस्त्र का दान अवश्य करना चाहिए। लोगों में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer