
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर बासुदेव रोड स्थित आशीर्वाद क्लीनिक में शहर के दिवंगत चिकित्सक डॉ बासदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कहा गया कि डॉ बासदेव बाबू चिकित्सक के साथ-साथ समाजसेवी भी थे। 70 के दशक से लेकर कर 2020 तक उन्होंने दाउदनगर में चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा की। उनकी कमी शहर को खलती रहेगी। खास कर शिशु रोग विशेषज्ञ के रुप मे उन्हें याद किया जाता है। इस अवसर पर उनके पुत्र डॉ धीरेंद्र कुमार, पुत्र वधु डा. नम्रता प्रिया के अलावे गौतम कुमार, बलदेव कुमार, पार्षद सीमन कुमारी, पुष्पा कुमारी शिक्षिका, मुन्ना कुमार,सिद्धेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।