डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) प्रखंड के शमशेर नगर पंचायत में जल जीवन हरियाली के तहत कुआं के जीर्णोद्धार के कार्य की शुरुआत करायी गयी। मुखिया अमृता देवी ने पूजा- अर्चना कर जीर्णोद्धार की शुरुआत करायी। मुखिया ने बताया कि दो कुओं का जीर्णोद्धार जल जीवन हरियाली योजना के तहत 15 वें वित्त आयोग की राशि से किया जा रहा है। शमशेर नगर पंचायत के फुलवारी में कुआं की उड़ाही की गई है। इस पंचायत में दो कुआं का जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य मिला है.दूसरा कुआं अकबरपुर देवी मंदिर के पास है।