
औरंगाबाद। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा है। इसके साथ ही गुरूवार को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान सभी 28 नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की उपस्थिति के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। अध्यक्ष पद के लिए दो सदस्य प्रमिला देवी एवं नीतू सिंह द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। मतदान के उपरांत प्रमिला देवी को 16 मत तथा कृति देवी को 11 मत प्राप्त हुए। बहुमत के आधार पर प्रमिला देवी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए दो सदस्यों सुधा देवी एवं रामेश्वर बैठा ने नामांकन दाखिल किया। मतगणना में रामेश्वर बैठा को 15 मत एवं सुधा देवी को 5 मत प्राप्त हुए। बहुमत के आधार पर रामेश्वर बैठा को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन के बाद बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।