डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर प्रखंड के नीमा फील्ड पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच दीपक क्लासेस व पुरुषोत्तम क्लासेज के बीच खेला गया, जिसमें दीपक क्लासेस की टीम 52 रनों से विजेता बनी। मैच का उद्घाटन अरविंद हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरविंद कुमार सिंह चंद्रवंशी, जीवक हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जेपी कुमार, अंकोढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, सरपंच नारायण कुमार, भाजपा नेता अटल बिहारी लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। वक्ताओं ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिये.खेल अनुशासन सिखाता है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये दीपक क्लासेज की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 135 रन बनाये जवाब में खेलने उतरी पुरुषोत्तम क्लासेस की टीम 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अतिथियों का स्वागत पुरुषोत्तम कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षक हर्मेन्द्र कुमार भी मौजूद।