औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किये गये अमृत महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज दिनांक गुरुवार को औरंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं यथा निःशुल्क अधिवक्ता, विधिक सहायता, आपराधिक पीड़ित प्रतिकार, तथा आगामी 11 दिसम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया।जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में विधि छात्र/ छात्राओ, कुणाल रंजन, कुमारी ऋतु, भाष्कर कुमार पाठक, चांदनी कुमारी, और शुशील कुमार के नेतृत्व में 5 टीम अर्धविधिक स्वयंसेवको के साथ लेकर घर- घर जा कर लोगो उपरोक्त सन्दर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु जागरूक किये। उनके द्वारा 25 ग्रामीण क्षेत्रो में यह कार्यक्रम चलाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार विभिन्न सामाजिक तथा विधिक मामलों पर औरंगाबाद के जिलों के वासियों को न केवल फिजिकल तौर पर परंतु सोशल मीडिया के द्वारा भी लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस जागरूकता अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने अध्यक्ष के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी भी लगातार अपना योगदान कर रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
बिहार में बिछेगा उद्योगों का जाल: शाहनवाजSeptember 14, 2021