– डीके यादव
कोंच। थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी पंचायत के शक्ति धाम स्थान से एक अज्ञात बच्ची को सुरक्षित पकड़कर कोंच थाना लाया गया जिसे जांच पड़ताल करने के बाद किसी प्रकार का पता लोगों से ना चल पाया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि एक लड़की शक्ति धाम में ऐसे ही बैठी पड़ी थी। जिसे संध्या गश्ती के दौरान एसआई लोकमान्य खां ने पुलिस बलों के साथ थाने ले आया। उन्होंने बताया कि लड़की अपना नाम और अपना परिचय नहीं दे पाई। वह गूंगी थी इसलिए उसे बाल सुधार गृह गया में भेज दिया गया।