
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। संजय सिंह हत्या कांड के आरोपी और 50 हजार रूपये के इमामी बदमाश को माली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव निवासी राकेश गिरी उर्फ बाबा के रूप में की गई हैं। इसके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस समेत अन्य समान बरामद किया गया हैं। इसका अपराधिक इतिहास रहा है। विदित हो कि माली थाना क्षेत्र के सोनौरा पुल के पास बाइक सवार दो अपराध कर्मियों द्वारा अंकोरहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को औरंगाबाद से घर लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना 30 नवंबर 2024 की हैं जिसमें 1 दिसंबर 2024 को कांड दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था जिसमें अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। इस दौरान पकड़े गए अभियुक्त राकेश गिरी के घर के अलावा तीन अन्य अभियुक्तों के घर पर कुर्की की जा चुकी है। आज पुलिस अधिक्षक अम्बरीश राहुल ने बताया कि संजय सिंह हत्याकांड में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। वहीं इधर, बुधवार को सूचना मिली कि उक्त हत्याकांड का आरोपी और 50 हज़ार रूपये का इनामी राकेश गिरी उर्फ बाबा मदनपुर थानाक्षेत्र में आएगा जिसके आलोक में देव-मदनपुर पथ पर आजन मोड़ चौराहा पर छापेमारी की गई, जहां से राकेश को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस समेत अन्य समान बरामद किया गया हैं। राकेश ने अपना अपराध स्वीकार किया है, आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राकेश के खिलाफ औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों एवं उत्तर प्रदेश के अलग- अलग थानों में कई कांड दर्ज हैं जिसमें औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में कैश वाहन की लूट के अलावा एक अन्य कांड, वहीं नगर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप की लूट के अलावा चार अन्य आपराधिक कांडों, बारूण थाना में आर्म्स एक्ट, माली थाना में आर्म्स एक्ट, अंबा थाना एवं उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिला अंतर्गत कोतवाली थाना में चार कांड तथा मुगलसराय जिला अंतर्गत चंदौली थाना में आपराधिक कांड दर्ज हैं।







