
मगध हेडलाइंस : पांच साल पुराने एक डकैती कांड में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त को औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जबकि इस कांड के पांच अन्य अभियुक्तों का पुलिस तलाश कर रही हैं। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खटीक मोहल्ला निवासी मोनू सोनकर के रूप में की गई है। दरअसल घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजूराही गांव की हैं, जो वर्ष 2019 में आठ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट कर , उसका पल्सर बाइक एवं स्मार्टफोन छिन लिया गया था। इस कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुका हैं। तथा लूट की बाइक कैमुर जिले के कुचिला थाना से बरामद किया गया था। इसी दौरान आज मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच – 19 पर मंजूराही गांव के समीप से अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में की गई। आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे ने बताया कि कांड की गंभीरता के आधार पर गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, आसूचना संकलन एवं लगातार प्रयास के उपरांत एक अप्राथमिक अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया गया और इसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। इस कांड के पांच अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।