
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार द्वारा अगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को एसओपी का अनुपालन कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने से संबंधित सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार ने इस कार्यशाला में अपराधियों पर निगरानी रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वाहनों की सघन चेकिंग करने का निर्देश दिया है। सूचनाओं के अदान-प्रदान, आपसी तालमेल व अपराधियों के धड़-पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया गया। शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आपस में सूचनाओं के अदान प्रदान को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों और पहले से आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील मुद्दों पर सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क नज़र रखने और ऐसी अफवाहों का तुंरत खंडन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।