मगध हेडलाइंस

मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सांसद ने गिनाई उपलब्धियां

रफीगंज विधान सभा में आयोजित की गई कार्यक्रम 

औरंगाबाद। बीजेपी के द्वारा केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम का विभिन्न जगहों पर विविध रूप से आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा रफीगंज विधानसभा में कार्यक्रम के तहत अकौनी, कोना, टिकरी, भदवाडीह एवं नहरखाप गांव के सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात किया। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धियों में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, हर घर नल का जल, आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना, सड़क जल परिवहन, रेलवे मार्ग एवं भारत सरकार आदी महत्वपूर्ण योजनाओं संचालित किये जा रहे हैं। मोदी सरकार के आठ वर्षो में केन्द्र सरकार ने जिस तरह से अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, अभूतपूर्व निर्णयों और प्रारंभ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से देश की प्रगति को गति बढ़ाई हैं। वह अति सराहनीय है। सरकार ने गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है। सरकार का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है। इस यात्रा के दौरान सांसद ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, औरंगाबाद प्रखंड सांसद प्रतिनिधि भरत सिंह,भाजपा नेता अवधेश कुमार सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, महामंत्री शिव नारायण साव, शशि कुमार, बब्लू सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि अरमान खान, भाजयुमो अध्यक्ष रामकुमार सिंह, नागेन्द्र शर्मा, कुंदन कुमार शुभम सिंह पप्पू सिंह अरुण सिंह अर्जुन सिंह उप मुखिया सुधीर कुमार सिंह वार्ड प्रतिनिधि राजुकुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

One Comment

  1. Wow, fantastic blog layout! How long have you been blogging for?
    you make blogging look easy. The overall look of your web
    site is wonderful, as well as the content!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer