क्राइम

खेत से शराब की खेप बरामद, पूछ-ताछ में धंधेबाज खोले राज

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। उत्पाद विभाग की टीम इन दिनों शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री व खपत पर रोक लगाने के लिए ताबड़-तोड़ छापेमारी कर रही है, जिसके फलस्वरुप पुलिस को निरंतर सफलता मिल रही हैं। इसी क्रम में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर एसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई के फलस्वरूप शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य धंधेबाज फरार हो गए। इस दौरान धंधेबाज के पास से 108 लीटर देसी एवं कच्ची शराब बरामद किया गया है। धंधेबाज की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। यह कार्रवाई रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरगंज बाजार के समीप की गई। जहां खेत में छुपाकर रखे गए शराब को पुलिस ने बरामद किया। पूछ-ताछ में धंधेबाज ने बताया कि वह उक्त शराब धर्मेंद्र कुशवाहा से खरीदता है जबकि धर्मेंद्र नबाव पासवान से शराब लेता है। उसने बताया कि वह लोगों की मांग के अनुसार शराब डिलीवरी करता है। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी जिसके मद्देनजर छापेमारी की गई जिसमें शराब के साथ एक धंधेबाज पकड़ा गया जबकि मामले में शामिल अन्य की तलाश की जा रही हैं। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा। इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएंगी।

One Comment

  1. My cousin told me about this website, but I’m not sure whether he created this post because no one else understands my issues as well as he does. Thank you; you are very fantastic.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer