डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। शुक्रवार को मौलाबाग मोड़ से नहर पुल के पास तक भीषण जाम का नजारा देखने को मिला। दोपहर में करीब आधा घंटा से भी अधिक समय तक नहर पुल के पास से लेकर लंबी दूरी तक लंबा जाम का नजारा देखने को मिला। जहां छोटे-बड़े वाहन एवं स्कूल बस तक फंसे दिखें। दरअसल बात यह थी कि भखरुआं मोड़ से उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने के लिये प्रखंड कार्यालय में आ रहे थे। इधर भखरुआं से बाजार की ओर लोगों का आवागमन हो रहा था। मौलाबाग मोड़ पर ही ड्रॉप गेट बनाकर बाइक एवं चार पहिया वाहनों को रोक दिया जा रहा था, जिसके कारण नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के साथ आये छोटे-बड़े वाहन मुख्य पथ पर ही खड़ा कर दिये गये। मुख्य पथ से लेकर नहर रोड तक सड़क पर ही छोटे-बड़े वाहन खड़े थे। इसके कारण मौलाबाग मोड़ से लेकर नहर पुल तक भीषण जाम का नजारा उत्पन्न हो गया। दोपहर में काफी देर तक जाम लगा दिखा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं खड़े होकर जाम को हटवाया।