क्राइम

कोंच के युवक को गोली मारकर हत्या, टावर चेकर का करता था काम

 – महताब अंसारी

कोंच(गया) प्रखंड के एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई। वह टावर चेकर का कार्य करता था जिससे परिजनों में हाहाकार मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में रविवार की अहले सुबह एक निजी कंपनी के टावर चेकर के बाइक में पहले स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने टक्कर मारी। जब टावर चेकर नीचे गिर गया तो उसके सर में गोली दाग दी जिससे मौके पर ही टावर चेकर की मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यारी बधार की है। घटना के बाद उसके साथ रहे देव थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी उपेन्द्र ने इसकी सूचना आसपास के लोगों व पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई। उपेन्द्र ने गोली की आवाज सुनने से इनकार किया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी दल – बल के साथ मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू की। मृतक टावर चेकर प्रवीण कुमार उर्फ कमानी जी गया जिले के कोंच का रहने वाला था। वह फिलहाल शेरघाटी में डेरा लेकर रहता था। घटना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दहाड़ मारकर चीखने – चिल्लाने लगे जिन्हें आसपास के लोगों ने शांत कराया। https://youtu.be/ZdcRi5zwfdA टावर चेक करने पहुंचा था यारी, तभी अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यारी समीप एक टावर है जिसे चेक करने प्रवीण अपने सहयोगी उपेन्द्र के साथ पहुंचा था। चेक करके वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अपराधी स्कॉर्पियो से निकलने लगे। यह देख उसके साथ रहे उपेन्द्र भाग गया फिर अपराधियों ने प्रवीण के सर में गोली मारी और स्कॉर्पियो पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने बताया कि सूचना मिली कि यारी समीप एक व्यक्ति गिरा हुआ है जिसके बाद हमारी टीम पहुंची। हर बिंदु पर तहकीकात की जा रही है।

One Comment

  1. I am extremely impressed with your writing talents and also with the structure in your
    blog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self?
    Either way stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to
    see a great blog like this one nowadays..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer