
औरंगाबाद। नरारी कलां थाना की पुलिस द्वारा अवैध व क्षमता से अधिक बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जबकि चालक फरार हो गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एनपीजीसी टाउनशिप गेट के समीप संदेह के आधार पर एक ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देख ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया जिसमें जब्त ट्रैक्टर के आधार पर मालिक व फरार चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।



