विविध

डीएम-एसपी ने निर्माणाधीन वृहद आश्रय गृह का लिया जायजा

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र द्वारा बभण्डी में समाज कल्याण विभाग के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री बाल विकास योजना के अन्तर्गत 216 आवासन क्षमता के वृहद आश्रय गृह का निर्माण संवेदक एम. एस. वैशनो और ए.के.एस. (संयुक्त उद्यम) से कराये जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया। इस वृहद आश्रय गृह के निर्माण हेतु एकरारनामा की राशि 26 करोड़ 92 लाख 57 हजार 317 रूपये है। इस गृह का निर्माण कार्य दिसंबर 2021 में शुरू किया गया जिसे 18 माह में समाप्त किया जाना है। वर्तमान में पाईलिंग का कार्य किया जा रहा है। यह 5 एकड़ भूमि में 7 ब्लॉक, तीन मंजीला भवन का निर्माण किया जाना है। किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017 में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत देख-रेख एवं संरक्षण के जरुरतमंद बच्चों के लिए उनकी प्रकृति के अनुरूप अलग-अलग आवासन की व्यवस्था की जायेगी जिसमें 7-16 वर्ष की लड़कियों के लिए आवासन व्यवस्था की जाएंगी। इसके अलावा 17 – 21 वर्ष की लड़कियों के साथ 0-6 वर्ष के बच्चों के लिए आवासन व्यवस्था, 7-16 वर्ष की लड़कों के लिए आवासन व्यवस्था, 17 – 21 वर्ष की लड़कों के लिए आवासन व्यवस्था, कॉमन फैसिलिटि सेन्टर (पुस्तकालय, वर्कशॉप, क्लास रूम, इन्डोर खेल की सुविधा, पदाधिकारी एवं कर्मियों के आवासन के लिए टाईप-1,2,3 क्वार्टर कुल 38 क्वार्टर खेल का मैदान 8) सुरक्षा यार्ड आदि वर्तमान में औरंगाबाद जिला अन्तर्गत देख-रेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों हेतु एक भी गृह नहीं है। 6-18 वर्ष के लड़कों को रोहतास जिला स्थित बाल गृह में आवासित कराया जाता है। 6-18 वर्ष के लड़कियों को बोधगया स्थित बालिका गृह में आवासित कराया जाता है एवं 0-6 वर्ष के बच्चों को लगभग 150 कि. मी. दूर नवादा जिला स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित कराया जाता है। उक्त बच्चों को आवासित कराने एवं उनको उनके परिवार में पुनर्वासित करने में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति एवं अन्य हितधारकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वृहद आश्रय गृह के बन जाने से औरंगाबाद जिला अन्तर्गत जरुरतमंद बच्चों को इस गृह में आवासन की सुविधा प्राप्त हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer