
– डी के यादव
कोंच (गया) बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार का चुनाव कोंच प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में सोमवार को कराया गया। जो चुनाव आयोग के अनुसार सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया गया जिसमें प्रखंड के कुल 293 वोट हैं जो सभी पोल हो गए।
इसमें पुरुष का मत 139, महिला का मत 154 शामिल हैं। प्रत्याशियों में 5 का नाम अंकित था जिसमें कुमार नागेंद्र, मनोरमा देवी गणेशचक, सत्येंद्र कुमार, बबीता देवी एवं मनोरमा देवी का नाम शामिल था। बता दें कि मतगणना सात अप्रैल को निर्धारित है जिसकी सारी तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश पर बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव में स्वच्छ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
वहीं, उतरेंन पंचायत के एक वार्ड सदस्या किरण देवी मतदान करने आयी थी जो कतार में लगे लगे मूर्छित होकर जमीन पर गिर गई जिसे ड्यूटी पर लगे एएनएम के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। मौके पर डीडीसी, एसडीओ करिश्मा, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, सीओ योगेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।