
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कासमा थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में 60 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि शराब के विरुद्ध चलाएं जा रहें सघन जांच अभियान में चोरी छिपे शराब निर्माण तथा कारोबर की सूचना पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी। जहां पिछुलिया पहाड़ पर की गई छापेमारी में 60 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी फरार हो गया। वहीं मामले में फरार अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।
 
				 
					
 
						






