मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शराब के उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं विक्री आदि के विरुद्ध छापेमारी हेतु पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में औरंगाबाद ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान 312 लीटर देसी शराब, 120 लीटर महुआ चुलाई शराब एवं 04 लीटर स्प्रिट तथा 101 लीटर विदेशी शराब बरामद बरामद किया गया है। साथ ही 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। इसके अलावा 01 चार चक्का वाहन एवं 01 बाइक जब्त किया गया हैं जिसमें नगर थाना द्वारा 70 लीटर विदेशी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुकत को गिरफ्तार किया गया हैं। फेसर थाना द्वारा 3.6 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। मदनपुर थाना द्वारा 2.7 लीटर देशी शराब एवं 04 लीटर स्प्रिट तथा 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। पौथु थाना द्वारा शराब सेवन करने में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गोह थाना द्वारा 120 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है। दाउदनगर थाना द्वारा 31 लीटर विदेशी शराब एवं 0.2 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है तथा 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 01 बाइक व 01 चार चक्का वाहन जब्त किया गया हैं। बंदेया थाना द्वारा 306 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
अवैध बालू खनन में पांच ट्रैक्टर जब्त, चालक फरारSeptember 14, 2022
-
15 से 18 प्लस उम्र के लोगों को टीकाकरण कलJanuary 8, 2022
-
तबादले पर एसपी अभियान को दी गई भावभीनी विदाईJanuary 23, 2022






