
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिले में 25 से 26 फरवरी को हल्के बारिश होने की संभावना है और 25 से 27 फरवरी को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र सिरिस कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने कहा कि दिनांक 23 और 24 फरवरी को मौसम साफ होगा। वहीं दिनांक 23, 24, 25, 26, 27 फरवरी को अधिकतम तापमान 29, 30, 30, 31, 29 और न्यूनतम तापमान 9, 11, 12, 12, 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं। ज़िले का 22 फरवरी 2022 का अधिकतम तापमान 27 एवं न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चेतावनी: अगर गेहूं की फसल में हल्के भी नामी है तो किसान भाई अभी सिंचाई के लिए इंतजार करें। 23 एवं 24 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। इस दौरान किसी भी फसल में दवा का छिड़काव कर सकते है एवं मौसम खराब होने पर किसी प्रकार के दवा एवं उर्वरक का छिड़काव न करें।













