
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) उपहारा थाना की पुलिस द्वारा देसी शराब के साथ दो बाइक सवार को गिरफ्तार किया गया हैं जिसके विरूद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दो व्यक्ति को 3 लिटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक की पहचान अरारी गांव निवासी सतेन्द्र पासवान जबकि दूसरे की तेयाप गांव निवास सतेन्द्र यादव के के रूप में की गई है। वहीं इस दौरान उसके पास से एक बाइक भी जब्त किया गया है। इन दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।






