
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर प्रखंड के संसा स्थित रामविलास सिंह इंटर स्कूल के खेल मैदान में फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार यादव ने फीता काटकर किया। यह मैच प्रसाद बिगहा और मरोवां की टीमों के बीच खेला गया जिसमें प्रसाद बिगहा की टीम विजेता बनी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये प्रसाद बिगहा की टीम ने आठ ओवर में 130 रन बनाये, जवाब में खेलने उतरी मरोवा की टीम आठ ओवर में एक सौ रन ही बना पायी और 30 रनों से मैच को हार गयी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तम कुमार और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कल्लू यादव को दिया गया। विजेता टीम के कप्तान पंकज कुमार ने जीत का श्रेय अपनी टीम के खिलाड़ियों को दिया। आयोजन कर्ता में श्रवण कुमार ,छोटू कुमार, बिट्टू कुमार, गुड्डू अहीर, पंकज यादव, कल्लू यादव, रंजन कुमार, राकेश, पंकज, सुभाष, धर्मेंद्र, कुंदन, वैभव, प्रेम, सुमन, आशुतोष यादव आदि मौजूद रहे।







