
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र में चार उर्वरक विक्रेता दुकान की जांच की गई जिसमें उर्वरक की कालाबाजारी करते पाए जाने पर एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया गया और तीन उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किया गया। यह कार्रवाई प्रखंड क्षेत्र के शमशेर नगर में की गई। इसमें जय माता दी खाद भंडार शमशेर नगर का लाइसेंस रद्द किया गया और उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में उनके गोदाम को सील किया गया है। इसके अलावा शमशेर नगर पैक्स, कुमार खाद भंडार एवं मिथिलेश खाद भंडार शमशेर नगर का लाइसेंस निलंबित किया गया। गोदाम को सील करने में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शैलेंद्र कुमार एवं अंचल अधिकारी दाउदनगर को दंडाधिकारी के रूप में नामित किया गया था। जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज द्वारा बताया गया कि उर्वरक के कालाबाजारी में प्रत्येक दिन छापेमारी जारी रहेगी किसानों को उर्वरक खरीदने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका कृषि विभाग द्वारा विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, कृषि समन्वयक राजीव रंजन कुमार मौजूद रहे।







