
मगध हेडलाइंस : खाकी वर्दी में नकली पुलिस की तलाश शुरू, दरअसल आरोपी पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों पर रौब और खौफ जमाते हुए अवैध वसूली करता था। मामला औरंगाबाद ज़िले के गोह थाना की है जिसमें बीते दिनों थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सुदर्शन पासवान उर्फ भोला पासवान का सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस पूरे प्रकरण के जांच की जिम्मेदारी दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज को दी गई है। जांचोपरांत, दोषी पाए जाने पर आरोपी पर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद मामले में दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज ने देर रात गोह थाना पहुंचे और जांच पड़ताल की। इधर मामले की जानकारी होने पर आरोपी घर से फरार है। आरोप है कि युवक द्वारा छोटे – बड़े मुक़दमों में समझौता के नाम पर मामलों को रफा-दफा के लिए बड़ी राशि उगाही करता था। ऐसे में सवाल उठता हैं कि आखिर आरोपी खाकी वर्दी की आड़ में किसके मिलीभगत से लोगों पर रौब और खौफ जमता था और आलीशान जीवन जी रहा था। इधर मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने अनभिज्ञता जाहिर की है।
एक अन्य मामले में भी आरोपी को बचाने की कोशिश : आरोप है कि इसके पूर्व बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव निवासी कईल पासवान के पुत्र 22 वर्षीय पुत्र सतीश पासवान उर्फ डोमा पासवान को एक मामले में बचाने की कोशिश की गई। दरअसल उक्त मामले में आरोपी ने हत्या का प्रयास और लूटपाट के नियत से अपने गांव के ही मधेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार को गोह थाना क्षेत्र के अक्षर विद्या गृह के समीप बाइक से जोरदार धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। आज भी वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। इस घटना में प्रवीण का ब्रेन हैम्रेज कर गया है, और आरोपी पर ठोस कार्रवाई के बजाय, घटना के विपरीत धराएं लगा कर, मामले को क़रीब रफा-दफा कर दिया गया। घटना के एक माह बाद भी आजतक पुलिस आरोपी के घर पर नहीं गई।






