क्राइमविविधहादसा

नर कंकाल मिलने से सनसनी, जांच में जुटी फॉरेंसिक एक्सपर्ट 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने नर कंकाल के अवशेषों और वहां मिले कपड़ों को जब्त कर परीक्षण संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर मुहल्ला की हैं। मामले की सूचना पर देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई। इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग पहुंचे , जिनके परिजन महीनों से गायब हैं। हालांकि प्रारंभिक दौर में किसी ने भी पहचान नहीं की। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। संदर्भ में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार उस जगह कुछ बच्चें क्रिकेट खेल रहे थे। इसी क्रम में उनकी नजर नर कंकाल पर पड़ी। बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी। इस दौरान कंकाल के हाथ से एक ड्रिप निडिल लगा हुआ था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि युवक बीमार होगा और स्लाइन चढ़ाने के लिए उसके हाथ में ड्रिप निडिल लगाया गया होगा। इधर जानकारी के अनुसार उस मुहल्ला के किशोर सिंह उर्फ मोहर सिंह के क़रीब 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बीते तीन माह से गायब हैं। मामले में परिजनों द्वारा नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है। जबकि परिजन उसकी आज भी खोजबीन कर रहे हैं। जब शाहपुर बांध में युवक का कंकाल देखा गया तो आसपास के लोगों ने मामले की सूचना किशोर सिंह के परिजनों को दी। उन्हें बताया गया कि जो कंकाल पड़ा हुआ है, शायद वह रवि का है। जानकारी मिलते ही रवि की मां, फुआ सहित अन्य परिजन पहुंचे, लेकिन कंकाल को पहचानने से इंकार दिया है , लेकिन होना या ना होना का संदेह जताया है। सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि कई तरह की आशंकाओं के बीच पुष्टि के लिए चिकित्सकों की सलाह एवं परीक्षण के साथ ही डीएनए टेस्ट कराए जाने की जरूरत पड़ सकती है। मामले की विवेचना की जा रही हैं।

One Comment

  1. Excellent article. Keep writing such kind of info
    on your site. Im really impressed by your site.
    Hello there, You have done a great job. I’ll definitely
    digg it and in my view recommend to my friends.
    I am sure they will be benefited from this web site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer