
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । ट्रैन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। यह मामला जम्होर थाना क्षेत्र के शंकरपुर रेलवे ब्रिज के समीप की हैं। जहां एक 26 वर्षीय युवक की इस हादसे में मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बिशुन बिगहा गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र अभिषेक उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है. वर्तमान में युवक शहर के टाउन इंटर विद्यालय के समीप परिवारवालों के साथ रहता था. शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि सोनू शाम में हर रोज बाजार करने जाता था. गुरुवार की शाम भी वह बाजार के लिए निकला था. रात्रि आठ बजे तक उससे बातचीत हुई. इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा. जब उससे संपर्क नही हुई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नही चल पाया. लेकिन शुक्रवार की सुबह ट्रेन से कटकर उसकी मौत की सूचना मिली. इस दौरान सोनू का ट्रैन से कटकर मौत कैसे हुई, इसकी फिलहाल जानकारी नही है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।






