
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच नगर पुलिस ने दो अलग – अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अन्यायपुर गांव निवासी विजय माली हैं. इसके पास से दो मोबाइल फोन एवं चोरी का 3200 रूपया कुल – 26700 रूपया बरामद किया गया है. इसके अलावा थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी 22 वर्षीय मो. शमशाद एवं 21 वर्षीय राजू खलीफा को गिरफ्तार किया गया है. अपने कार्यकाल कक्ष में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमानुल्लाह खां ने बताया कि पहली घटना रमेश के समीप की हैं जिसमें विजय माली को एक महिला से फोन और पैसे छिनतई के मामले में बुधवार को शाम पकड़ा गया हैं. इसके पास से चोरी मोबइल फोन और नगद का कुल – 26700 रूपया बरामद किया गया है. इसके अलावा उन्होने बताया कि बुधवार की रात शहर के चुड़ी मार्केट में दुकान का छत तोड़ चोरी करते मो. शमशाद एवं राजू खलीफा को गिरफ्तार किया गया है. पूछ-ताछ में अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कारित किये जाने की बात स्वीकार की हैं. मामले में अन्य व्यक्तियों की नाम चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी। इस मौके पर नगर थाना पंकज कुमार सैनी मौजूद रहे ।







