
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत की चपेट में आने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। यह मामला सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी बेला गांव की हैं। जहां रविवार की अहले सुबह विद्युत करेंट से एक 68 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान उस गांव के इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है। वहीं परिजनों ने विद्युत विभाग के संवेदक एवं कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात काफी अच्छी बारिश हुई थी। अहले सुबह खेत में बारिश की पानी देखने के लिए इंद्रदेव यादव गए हुए थे जिनकी नज़र पहले से टूटकर गिरी हुईं विद्युत तार पर नहीं पड़ी और वह आचनक विद्युत तार की संपर्क में आ गए जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी आस-पास के ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी जिसकी सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में वृद्ध को उठाकर सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार कर उठे। इस घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे राजद जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव में परिजनों का ढाढ़स बंधवाया। इस दौरान उन्होंने घटना को लेकर विद्युत विभाग के कर्मी व संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गांव के बधार में लगाये गए वर्षो पुरानी तार को विद्युत कर्मी कभी देखने नही पहुंचते है, लिहाज़ा इस तरह की घटनाएं होती हैं। इस घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की हैं।






