
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। तेज रफ्तार एक ट्रक व बाइक की टक्कर से युवक – युवती की मौत हो गई। यह मामला औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी गांव के समीप एनएच – 139 की है। युवती 22 वर्षीय प्रियंका कुमारी पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लसुना तराय गांव की रहने वाली थी। जबकि युवक 25 वर्षीय रौनक कुमार जहानाबाद जिले के जहांगीरपुर गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक युवक की युवती रिश्ते में ममेरी बहन लगती थी। मंगलवार को युवती पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने बाइक से औरंगाबाद आयी थी। जहां से परीक्षा देने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी। लेकिन जैसे ही दोनों ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर के समीप पहुंचे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इसके बाद दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।







