
औरंगाबाद। जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के मुखिया व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के औरंगाबाद ज़िले में आगमन की सूचना देते हुए युवा परिषद जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव कहा कि औरंगाबाद आने से पूर्व वे गया ज़िले के लुटुआ गांव के बाबूराम बिगहा में दिनांक 31.05.22 को दिवंगत शिर्ष नक्सली नेता संदीप यादव के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत संध्या 5:00 बजें औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत ज़हरीली शराब से करीब 24 मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। तथा यथा संभव मदद कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिसके सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पप्पू यादव के आगमन से पार्टी नेताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही पार्टी आधारित कई अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी।





