औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना अंतर्गत बंधन रिशॉर्ट से चोरी गई बाइक को अंबा थाने की पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया हैं। इसके बाद उस बाइक को मुफस्सिल थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी देते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर के रामाबांध स्थित बंधन रिशॉर्ट में एक शादी समारोह आयोजित थी जहां अंबा थाना अंतर्गत चिल्हकी गांव निवासी कौशल कुमार पांडे अपनी बाइक खड़ी कर समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद जब वे समारोह से वापस लौटे तो देखा उनकी गायब थी जिसकी प्राथमिकी उन्होंने मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया था और कार्यवाई की मांग की थी। इसी सिलसिले में छानबीन के क्रम में चोरी गई बाइक को अंबा पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
Check Also
Close
-
दिल्ली से लौट रहे मजदूर की मौतMarch 16, 2022
-
अवैध खनन पर गाज, पांच ट्रैक्टर जब्त, बालू माफिया फरारSeptember 25, 2022
-
उद्घाटन के 24 घण्टे बाद ही पीएनबी के सीएसपी में चोरीMarch 6, 2022






