
औरंगाबाद। अंबा थाना अंतर्गत तेलहरा मध्य विद्यालय से मोटर पंप चोरी का मामला सामने आया हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल परिसर में लगे मोटर पंप को चोरी कर लेने के संबंध में प्रधानाध्यापिका पल्लवी सोनी ने लिखित शिकायत दर्ज़ कराई है और मामले में कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में मोटर पंप को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर ले भागे हैं। वहीं अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी।






