
मगध हेडलाइंस: मदनपुर(औरंगाबाद) मदनपुर थाना अंतर्गत नीमा आंजन पंचायत के चरैया के समीप केशहर नदी में स्नान करने के क्रम में डुबने से दो बालिकाएं गंभीर रुप घायल हो गई।ग्रामीणों के द्वारा फौरन इलाज़ के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डाक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इस दौरान डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पानी में डूबने से घायल हो गई थी जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। स्थिति चिंताजनक है। पीड़ित बालिकाएं चरैया निवासी जनेश्वर भुईया की 9 वर्षीय पुत्री पुनम कुमारी एवं धनंजय भुईयां की 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी है। जो केशहर नदी में स्नान करने घर से अन्य साथियों के साथ गई थी। जहां स्नान करने के क्रम में उन दोनों बालिकाओं का पैर फिसल गया और वह दोनों गहरे पानी में जा डूबी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने पानी से बाहर निकाल सामुदायिक अस्पताल मदनपुर में इलाज के लिए लाएं जहां डाक्टर द्वारा इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। नीमा आंजन पंचायत के मुखिया सुशीला देवी व पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि इलाज में मदद हो। इसके लिए सहायता राशि भी उपलब्ध कराया गया है।




