मगध हेडलाइंस

तीन मासूमों के परिजनों को प्रदान की गई अनुग्रह राशि , पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई थी मौत

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में सोमवार को हुए तीन मासूमों के हृदय विदारक मौत से पुरा पंचायत दुखी एवं मर्माहत है। मृतक के परिवार वालों के यहां सुबह से ही सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं का आना जाना लगा रहा। लोगों ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया। इस क्रम में तीनों मृतक बच्चे के आयुष एवं पीयूष के पिता गोपाल यादव एवं तेजस्वी के पिता गोविंद यादव को सरकार द्वारा दी जाने वाली आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।

गोपाल यादव को चार चार लाख का दो चेक प्रदान किया गया। वहीं गोविंद यादव को भी चार लाख का चेक प्रदान किया गया। चेक प्रदान करते हुए अंचलाधिकारी अंशु कुमार, सीआई तौकीर अशरफ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कृष्णनंदन पंडित ने कहा कि वे इस घटना से काफी दुखी हैं। मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने यथाशीघ्र अनुग्रह राशि प्रदान कराने में मुख्य भूमिका निभाई। साथ ही साथ इस घटना से मर्माहत दिखे एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का वादा किया। समाजसेवी राणा सुनील सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक नंदजी यादव सुजीत कुमार सिंह पवन कुमार सिंह दिलीप कुमार सिंह उर्फ बबलू कौशल अग्रवाल राहुल कुमार रमेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का प्रयास किया।

विदित हो कि सोमवार की सुबह में विनय यादव के तीन पोते घर से खेलते हुए निकले एवं बगल के जानलेवा तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण किया और कहा कि तालाब देखने से प्रतीत होता है कि वह तालाब है ही नहीं। खेत में गड्ढा कर दिया गया है और उसमें नाली का गंदा पानी जमा है। बताया जाता है कि तालाब सत्येंद्र मेहता का है और उन्होंने अवैध तरीके से इसकी खुदाई की है।

Related Articles

One Comment

  1. It’s genuinely very complicated in this active life to listen news on TV, so I only use web for that purpose,
    and get the most up-to-date information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer