
डॉ ओमप्रकाश कुमार
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) एनएच 139 स्थित दाउदनगर पटना -मुख्य पथ पर मद्य निषेध इकाई पटना एवं दाउदनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनी कंटेनर से 199 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है। कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त शराब की कुल मात्रा 1773 लीटर है। यह कार्रवाई केरा के पास स्थित होटल के पास से की गयी। 5973 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब की बोतलों में 375 एम एल और 180 एम एल के शराब की बोतल में शामिल है। गिरफ्तार कंटेनर चालक बलवंत सिंह राजस्थान के चूरू जिला के सादुलपुर थाना क्षेत्र के मुंडीताल गांव का निवासी बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध इकाई एवं पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक मिनी कंटेनर पर भारी मात्रा में शराब लोड कर ले जाया जा रहा है.इसी क्रम में छापेमारी करते हुये यह कार्रवाई की गयी जिस मिनी कंटेनर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है, उसमें शराब छिपाने के लिये शराब माफिया माफियाओं द्वारा भरपूर प्रयास किया गया था। मिनी कंटेनर के पीछे दरवाजे पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखा हुआ है। कंटेनर के बाहरी हिस्से में पल्स पोलियो अभियान में उपयोग किया जाने वाला खराब डीफ्रीजर रखा हुआ था। मिनी कंटेनर के अंदर बने बॉक्स में शराब के कार्टून पाये गये थे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि कंटेनर मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।