
औरंगाबाद। इतिहास के पन्नों में अपनी बहादुरी के तमाम किस्से दर्ज कराने वाले शूरवीर सपूत महाराणा प्रताप की 425 वीं पुण्यतिथि विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद द्वारा ज़िला मुख्यालय के समीप महाराणा प्रताप चौक स्थित उनके आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। यह कार्यक्रम नगर मंत्री कुणाल कुमार के नेतृत्व में किया गया जिसमें दर्जनों संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशिका सिंह ने कहा कि इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर अपनी शौर्य गाथाओं की छाप छोड़ने वाले महाराणा प्रताप आज 425 वीं पुण्यतिथि है, ऐसे में हम उन्हें भावभिन्नी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कहा कि उनके जीवन संघर्षों को भुलाया जा जा सकता हैं। उन्होंने अपने जीवन में कठिन से कठिन परिस्थितियों में कई लड़ाइयां लड़ी। कहा कि इतिहासकारों के मुताबिक महाराणा प्रताप युद्ध कौशल में पारंगत होने के साथ-साथ काफी ताकतवर थे। उनका कद करीब 7 फुट 5 इंच था और वे अपने साथ 80 किलो का भाला और दो तलवारें रखते थे। महाराणा प्रताप जिस कवच को धारण करते थे उसका वजन भी 72 किलो था। उनके अस्त्रों और शस्त्रों का कुल वजन करीब 208 किलो हुआ करता था। इस दौरान प्रियांशु मेहता, अभय कुशवाहा, शुभम परमार, अंकित कुमार, हेमंत, अंकित, कुणाल सम्राट, प्रभात, पवन, रोहित तिवारी, ऋषि, अभिषेक पाठक, हिमांशु, मनीष, रंजन, नमो, सची न, पीयूष, यश, आशीर्वाद, अश्विनी, रिशु, तुषार, अभिषेक, शुभम, रवि, आशु , हनी, अमीषा, शालू सहित कई अन्य मौजूद रहें।







