औरंगाबाद। सदर अस्पताल औरंगाबाद के सभागार में सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पिरामल स्वास्थ संगठन के तत्वावधान में बिहार सरकार द्वारा आहूत करोना टीकाकरण को शत-प्रतिशत आछादन हेतु धर्मगुरु, जन प्रतिनिधि एवं समाजसेवियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयकांत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ जावेद इकबाल, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, डॉक्टर महेंद्र कुमार, डॉ रवि रंजन कुमार, ग्रामीण स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि धनंजय कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक कोरोना टीकाकरण करना है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में योगदान करें जिससे महामारी को नियंत्रित किया जा सके। सभी एकजुटता का परिचय देते हुए बिना किसी भ्रांति के टीकाकरण कराएं। वहीं आंकड़ों के मुताबिक ज़िले में अब तक 88 प्रतिशत लोगों को कोरोनारोधी टीकाकरण किया जा चुका हैं। जबकि शेष 12 प्रतिशत बचे लोगों को टीकाकरण के लिए पिरामल स्वास्थ संगठन द्वारा यह कार्यशाल का आयोजन किया गया है। ताकि मुसलिम समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके। कहा कि यहां कई इमाम व समुदाय के नेतृत्व कर्ता मैजुद है। जो अपने-अपने तरिके से लोगों को प्रेरित करेंगे। इस महामारी से बचाव का एकमात्र बेहतर विकल्प टीकाकरण है। इस विषम परिस्थिति में परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने के लिए भ्रामक बातों से उपर उठकर सभी लोगों को टीका लगवानी चाहिए। मुस्लिम समाज को किसी भी प्रकार के भ्रामक अफवाह में नहीं आना चाहिए। जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोरोना टीका को लेकर कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए यह टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। लोग भ्रम में ना पड़े वैक्सीन अवश्य लगाएं। तथा अन्य लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करें जिससे कोराना को हराया जा सके। वहीं इसके अलावा मुस्लिम इमाम एवं समाजसेवियों ने कोरोना टीका को लेकर लोगों को प्रेरित किया हैं।
Related Articles
Check Also
Close