
औरंगाबाद। पटेल विकास मंच औरंगाबाद के तत्वाधान में आयोजित समाहरणालय स्थित लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता वृजा प्रसाद सिंह एवं संचालन अशोक कुमार ने किया। इस दौरान लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृत्य पर प्रकाश डाला। कहा कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने की वजह से सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राजनीतिक इतिहास में एक अत्यंत गौरवपूर्ण स्थान पाया। वे भारत के पहले गृहमंत्री थे जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में महत्वपर्ण योगदान दिया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर अधिवक्ता बबन प्रसाद, सतीश कुमार स्नेही, अजय कुमार, हरेंद्र कुमार, चन्द्रशेखर प्रसाद, प्रो. राजेश चौधरी, बबन प्रसाद सिंह, भुगृनाथ सिंह जयशंकर प्रसाद, पहलाद सिंह, संजीत कुमार, आशा देवी सहित अन्य मौजूद थे।