– डीके यादव
कोंच (गया) प्रखंड विकास पदाधिकारी कोंच प्रदीप कुमार चौधरी ने प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के स्थानांतरण हो जाने के बाद प्रखंड सांख्यिकी का कार्य के लिए राजेश कुमार (कृषि समन्वयक) को लगाया था। जो किसानों से पैसे मांगने के आरोप में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा उस प्रभार से विमुक्त कर दिया था। खाली पड़े पद को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने संख्यिकी कार्य को निष्पादन हेतु पर्यवेक्षकिय पदाधिकारी के रूप में सनोज कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कोंच को अपने विभागीय कार्य के अतिरिक्त प्राधिकृत करते हुए पदभार का पत्र जारी किया है। जो तत्काल जन्म, मृत्यु व संख्यिकी का कार्य सहित फसल आदी पर्यवेक्षण का कार्य को देखेंगे जिसकी प्रतिलिपि सरोज कुमार के अलावे जिला सांख्यिकी पदाधिकारी गया तथा जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गया को प्रेषित किया गया है।