डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) चंद्रवंशी विकास मंच के तत्वावधान में दाउदनगर के टाउन हॉल परिसर में महाराजा जरासंध जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं जरासंध महाराज की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुये जहानाबाद सांसद में लोगों से अपील किया कि तकनीक आधारित शिक्षा पर ध्यान दें। बच्चों को शिक्षित अवश्य बनायें. जो बच्चा पढ़ने में कमजोर है ,उसे तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करायें,ताकि वह हुनरमंद बन सके और बड़ा होने पर स्वावलंबी बन सके। अति पिछड़ों को नहीं मिल रहा आरक्षण का पूर्ण लाभ- राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि 1931 के बाद जातिगत जनगणना नहीं हुआ है। यदि जातिगत जनगणना हुई रहती तो हम जानते कि हमारी कितनी जनसंख्या है। इसलिए उतनी राजनीतिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिये। भाजपा नेता एवं विधान पार्षद प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षित होना जरूरी है। जब शिक्षित होंगे तब अधिकार की जानकारी होगी। समाज के लोग एकताबद्ध रहें। हाथ पकड़ कर एक- दूसरे को शक्ति प्रदान करें। उन्होंने जातिगत जनगणना पर कहा कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी। इसलिए केंद्र सरकार ने रोहिणी आयोग बनाया है। सरकार बहुत बारीकी से इसमें लगी हुई है। जदयू के वरिष्ठ नेता सीताराम दुखारी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार मंगल, भाजपा नेता रविंद्र सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने समाज की एकताजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अनुमंडल अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह चंद्रवंशी तथा संचालन प्रधानाध्यापक उदय कुमार ने किया। मौके पर मंच के अनुमंडल संयोजक प्रीयतम सिंह चंद्रवंशी, प्रवक्ता अनिल कुमार चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष श्री निवास कुमार चंद्रवंशी, दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चंद्रवंशी, सचिव श्री राम प्रसाद, जयप्रकाश नारायण सिंह, संतोष चंद्रवंशी, अशोक कुमार,बेलवां के नव निर्वाचित मुखिया प्रदीप सिंह चंद्रवंशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।