
औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत भोपतपुर में पंचायत चुनाव की सरगर्मी नामांकन के पश्चात तेज हो गई है। इस क्रम में सरपंच प्रत्याशी मीना देवी ने नामांकन के पश्चात क्षेत्र में घूमते हुए मतदाताओं से अपील किया है कि इस बार भोपतपुर पंचायत में परिवर्तन की लहर बह रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की है की यदि आप हमें सरपंच के पद जीतते है तो मैं गांव की सरकार के ग्राम कचहरी के सारे मुकदमों का निपटारा करने का प्रयास करूंगी। गांव का कोई भी केस थाने में नहीं जाने दूंगी। यह भी कहा कि पिछले कार्यकाल में व्याप्त अराजकता को दूर करने का प्रयास करूंगी। ग्राम कचहरी में स्वार्थ रहित जनहित की भावनाओं को प्राथमिकता देने का प्रयास करूंगी। प्रचार के क्रम में महिला मंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।