
– मिथिलेश कुमार –
औरंगाबाद। दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मामला रिसियप थाना क्षेत्र के मंगूराही गांव की हैं। मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी चंदन रजक की पत्नी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के भाई शत्रुघन कुमार ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 25 अप्रैल को हिंदू रीति रिवाज से अपने बहन की शादी की थी। शादी में उपहार स्वरूप दो लाख रुपए नकद, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, पलंग, कपड़ा, सोने का लॉकेट और अंगूठी आदि सामान उपहार स्वरूप दिया था। शादी के कुछ दिन बीतने के बाद ही चंदन रजक, उसके पिता गुप्ता रजक, गुप्ता राजा की पत्नी, राहुल कुमार, आनंद कुमार, विकास कुमार एक लाख रुपए और वाशिंग मशीन के लिए मेरी बहन पर दबाव बनाने लगे। इसकी जानकारी मृतका ने अपने मायके वालों को फोन पर दी थी। मृतका के भाई ने बताया कि हम लोगों ने बहन के ससुराल वालों से कहा था अभी हाथ तंग है बाद में जब पैसा आ जाएगा तो हम लोग आपकी मांग पूरा कर देंगे। इसके बाद भी उन लोगों का प्रताड़ना कम नहीं हुआ। विगत 6 जून को शाम सात बजे चंदन ने फोन पर सूचना दी की आपकी बहन का पल्स नहीं चल रहा है। हम लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए औरंगाबाद आ रहे हैं आप लोग भी आ जाइए। जब हम लोग रात ग्यारह बजे मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने मेरी बहन को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी बहन के गले पर दाग था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ससुराल वालों ने मेरी बहन के साथ मारपीट और प्रताड़ित करते हुए गला घोट हत्या कर दी है और इलाज कराने के बहाने अपनी गलती छुपाना चाह रहे हैं। उन्होंने रिसियप थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।