
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। राजद सांसद सह संसदीय दल का नेता अभय कुशवाहा आज नवीनगर के सोनौरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बीते दिनों विद्युत करंट से मृतक के परिवार से मिले। बता दें कि उस गांव निवासी नागदेव मेहता के पुत्र सुरजन मेहता का विद्युत करंट से मौत हो गई थी, सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने कि बात कही। सांसद ने कहा कि क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुःख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारी कहीं भी अगर जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएंगे। हम आप लोग के मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इसके अलावा सांसद औरंगाबाद प्रखंड के बिसेनी नवाडीह गांव पहुंचे , जहां सुरेश मेहता के धर्मपत्नी स्व. रजबसीया देवी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्राद्ध सुमन अर्पित किया। इस दौरान जिला पार्षद अनिल यादव, उदय उज्जवल, पुटूस मेहता राजू यादव, चंदन कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।






