
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। गोह प्रखंड के पिपराही गांव में शनिवार को समाजसेवी स्व. रामजन्म सिंह यादव की 20वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक आयोजित की गई। उपस्थित सज्जनों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर उपस्थित तैयाप पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षा नीलम कुमारी तथा जिप प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने कहा कि आज सामाजिक शक्ति और उत्साह का ह्रास होते नजर आ रहा है। लोग सच्चे दिल से सेवा के बदले राजनीति प्रपंच का अधिक सहारा लेते हैं। जरूरत है, आज स्व. सिंह की विचार धारा पर चलकर समाज में गरीब लाचार और बेसहारा लोगों को हर प्रकार से मदद पहुंचना तथा गिरते मनोबल को बढ़ाना। समाज में अधिक से अधिक शिक्षित बनाने का प्रयास करना। लोगो को मान समान के लिए जागरूक करना। जैसा कि स्व. सिंह ने अपने पूरे जीवन में शोषण और जुर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे। गांव के लोगों को शिक्षित करने के लिए भूमिदाता बनकर विद्यालय का निर्माण करवाया जिससे आज दर्जनों आरक्षी से लेकर अधिकारी तक बने हुए है। आज ऐसे समाजसेवी को भुला नहीं जा सकता। इस दौरान मनोज कुमार, शिक्षक रामपूजन कुमार, इंद्रजीत कुमार, सुजीत कुमार, सुबोध कुमार, मुनेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, लाल मोहन सिंह, रामाशीष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।







