
औरंगाबाद। मामूली कहासुनी से क्षुब्ध होकर एक युवक ने जहर खा लिया। जब युवक की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को उसके द्वारा जहर खाने की जानकारी हुई। इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। यह मामला मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना अंतर्गत महुलान गांव की हैं। जहां शिव कुमार के 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार ने मामूली बात को जहर खा लिया। हालांकि इस दौरान उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। बताया जाता है युवक स्थानीय बाजार जाने के लिए परिजनों से बाइक की मांग कर रहा था जबकि परिजनों ने बाइक देने से मना कर दिया। इसके बाद इस घटना से क्षुब्ध होकर उसने ज़हर खा लिया। इसके बाद से उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। जबकि वहीं इधर चिकित्सकों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा हैं।







