विविध

500 मीटर सड़क में गहरे गड्ढे, लोग खा रहे हिचकोले

– रामविनय सिंह –

मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) गोह प्रखंड के हमिदनगर गांव में प्रवेश करने से पहले लगभग पांच सौ मीटर लंबी कच्ची सड़क पूरी तरह जर्जर है। जबकि पुनपुन बाराज के घेराबंदी स्थल से गोह जाने के लिए सड़क बना हुआ है लेकिन उसकी भी हालत वर्षों से जर्जर है। बाराज परियोजना पिंड से गांव में पहुंचने के लिए आधा किलोमीटर दूर तक कच्ची सड़क है। बरसात के समय उसकी स्थिति नारकीय हो जाती है जिसके चलते वहां छात्र छात्राओं, वृद्ध, मरीजों के साथ आमजनों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कच्ची सड़क में भारी गड्ढे होने के कारण कई दुपहियां चालक इनमें फिसलकर चोटिल भी हो चुके है।

गांव के लोग इस परेशानी को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को कह चुके है, लेकिन किसी ने भी उनकी इस समस्या का समाधान नही किया गया। ग्रामीण आचार्य रामाशंकर द्विवेदी, आल्हा चौबे, पूर्व सरपंच राधामोहन सिंह, महेंद्र चौधरी, श्रवण पासवान, राकेश मिश्रा, मुकेश सिंह, योगेन्द्र भगत, जितेंद्र पासवान का कहना है कि हमिदनगर गांव में पहुंचने से पहले आधा किलोमीटर तक सड़क का कहीं नामोनिशान नहीं है। जैसे तैसे लोग कच्ची रास्ते से गुजरने को विवश हैं। उक्त रास्ते के बीच-बीच में बड़े-बड़े गड्ढें बने हुए हैं जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। रात के समय कई वाहन चालक अपना संतुलन खोकर चोटिल भी हो चुके है। ग्रामवासियों ने जिला पदाधिकारी से समस्या से निजात पाने की अपील कियाहै ।

Related Articles

One Comment

  1. Attractive section of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your
    blog posts. Anyway I’ll be subscribing to your augment and even I achievement you
    access consistently quickly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer